दूसरी प्रवेश सूची में आपका चयन B.A./B.Com. प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु हुआ है। कृपया ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज कॉलेज में प्रस्तुत करें। सत्यापन हेतु मूल दस्तावेज भी साथ लाएं। दस्तावेजों के सत्यापन के बाद प्रवेश शुल्क 950 रुपए का भुगतान करें। प्रवेश शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 10-09-2020 है। आवश्यक दस्तावेज: 10 वीं, 12 वीं की अंक सूची की छाया प्रति, टी. सी.,माइग्रेशन सर्टिफिकेट, निवास प्रमाणपत्र की छाया प्रति, जाति प्रमाणपत्र की छाया प्रति, गैप सर्टिफिकेट (यदि कोई हो), एक पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो।
प्राचार्य, के.एम. टी.शासकीय कन्या महाविद्यालय, रायगढ़(छ. ग.)
महाविद्यालय की वेबसाइट –
www.kmtggc.org का अवलोकन करें, विस्तृत जानकारी हेतु
प्रभारी प्राध्यापक
प्रो.के.सी. कछवाहा
से 9300975019 पर संपर्क कर सकते हैं।
Noted By –
महाविद्यालय में प्रवेश शुल्क का भुगतान करने के बाद , बिलासपुर यूनिवर्सिटी में एनरोलमेंट/रजिस्ट्रेशन कराना होगा तभी आपका एडमिशन मान्य होगा, इसके लिए बिलासपुर यूनिवर्सिटी को सर्च कर BU College Notification को देखें , इसमें आपको जानकारी मिल जाएगी।